लखनऊ, दिसम्बर 27 -- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एसआईआर में कटे वोटों की बढ़ी संख्या को लेकर भी सवाल उठाया है। अखिलेश ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि मुख्यमंत्री तो कह रहे थे कि एसआईआर में चार करोड़ वोटर कम हुए हैं, फिर 2.89 करोड़ वोट कम होने का आंकड़ा कहां से आ गया। तंज किया कि दो हफ्ते में 1.11 करोड़ की शुभ संख्या अचानक कैसे बढ़ गई। वोटों की यह संख्या जुड़ी है या जोड़ी गई है। सवाल उठाया कि इतने सारे लोगों ने अगर एक साथ वोट बनवाया है तो वे दिखाई क्यों नहीं दिए। कोई सीसीटीवी है, जिसमें इतने बड़े पंजीकरण का वीडियो उपलब्ध है। कहीं ये आभासीय वोटर तो नहीं। --- ओबीसी पदों की लूट का आरोप अखिलेश यादव ने पशु चिकित्सक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती में ओबीसी श्रेणी के 183 पदों की लूट का आरोप लगाया है। एक्स ...