मुंगेर, जून 5 -- हेमजापुर, संवाद सूत्र। हेमजापुर थानाक्षेत्र के शिवकुंड पेट्रोल पंप के पास से बुधवार की सुबह पुलिस ने दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ ही एक नाबालिक को पकड़ा। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के द्वारा झाड़ी में फेंके गये एक देसी कट्टा बरामद किया है। गिरफ्तार तस्करों में सिंघिया निवासी अरूण यादव का पुत्र अजीत कुमार एवं जानीपुर फरदा निवासी पिंटू यादव का पुत्र सूरज कुमार है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि हथियार तस्करों की तलाश पुलिस को थी। कुछ दिन पहले पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। गुप्त सूचना मिली कि हथियार तस्कर किसी को हथियार की डिलीवरी देने के लिए पेट्रोल पंप के पास इंतजार कर रहा है। पुलिस की गाड़ी आते देख कट्टा को झाड़ी में फेंककर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर दो को पकड़ लिया, जबकि एक भाग निकला। पुलिस ने झांड़ी में फेंके...