मुजफ्फरपुर, जनवरी 21 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। आइसा सकरा इकाई ने पटना में नीट छात्रा से दुष्कर्म के बाद हत्या और महमदपुर बुजुर्ग निवासी मनीष कुमार की हत्या के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिहार में आम नागरिक सुरक्षित नहीं है। लगातार हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पटना पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि न्याय मांग कर रहे पीड़ित छात्रा के परिजनों पर लाठीचार्ज किया गया। प्रदर्शन में मुजम्मिल अंसारी, धर्मेंद्र कुमार, मो. एजाज, बबलू कुमार, कामरान अंसारी, सुधीर कुमार, एकलाख अंसारी, विक्की कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...