मेरठ, जनवरी 16 -- यूपी के मेरठ में सरधना के कपसाड़ और ज्वालागढ़ में दो हाईप्रोफाइल हत्याकांड और रूबी के अपहरण के बाद लगातार माहौल गरमाया हुआ है। सरधना प्रदेश स्तर पर राजनीति का अखाड़ा बन गया है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने कपसाड़ और ज्वालागढ़ में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही पुलिस की 'खुफिया टीम' को भी काम पर लगाया गया है, जो सादे कपड़ों में इलाके में घूमकर इनपुट जुटा रही है। सरधना के ज्वालागढ़ में सोनू कश्यप की हत्या कर लाश को जला दिया गया था। वहीं, 8 जनवरी 2026 को कपसाड़ गांव निवासी सुनीता की हत्या का उनकी बेटी रूबी का अपहरण कर लिया गया था। रूबी को 10 जनवरी को बरामद किया गया था। इन दोनों मामलों को लेकर पूरे सरधना में तनातनी का माहौल है। कई पार्टियों के पदाधिकारियों और नेताओं ने दोनों गांव जाने का प्रयास क...