गोरखपुर, मार्च 20 -- गोरखपुर, निज संवाददाता।जिले के भीतर हुई दो हत्याओं की गुत्थी सुलझाने में पुलिस उलझ गई है। एक मामले में जहां फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार पुलिस कर रही। वहीं दूसरे मर्डर में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है। शुरूआती जांच में परिवार के करीबियों के इर्दगिर्द घूम रही पुलिस की जांच अटक गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हत्याओं का राजफाश हो जाएगा। फिलहाल पुलिस के पास कोई सुराग नहीं हैं। केस एक: दोस्त के साथ गया बाजार, लापता हो गया राजू 18 नवंबर 2023: पिपराइच थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के संजय कुमार का बेटा राजू (17) 18 नवंबर को गांव के ही अपने दोस्त संग बाजार जाने की बात कहकर निकला। इसके बाद वह लापता हो गया। उसका दोस्त लौटकर घर आ गया। लेकिन राजू नहीं आया तो परेशान हाल उसकी मां ने थाने पर सूचना दी। गुमशुदगी दर्ज...