नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- नई दिल्ली अमित झा दिल्ली में बनी दो हजार से ज्यादा हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसायटी में दिल्ली सरकार स्टोर (दुकान या स्टॉल) खुलवाने की योजना बना रही है। यहां उपलब्ध जगह के अनुसार छोटी-छोटी दुकानें खुलेंगी जहां दूध, पापड़, अचार, सजावट का सामान, किराना का सामान आदि उपलब्ध कराया जाएगा। इससे एक तरफ जहां सोसायटी में रहने वाले सैकड़ों परिवारों को घर के पास सामान मिलेगा तो वहीं दूसरी तरफ हजारों लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा। इस योजना को लागू करने के लिए दिल्ली सरकार के सहकारिता मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह के नेतृत्व में काम किया जा रहा है। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण एवं सहकारिता मंत्रालय के अनुसार राजधानी नें दशकों पहले हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसायटी बनाई गई थी। इनमें सैकड़ों हजारों लोग रहते हैं लेकिन उन्हें घर के छोटे-छोटे दैनि...