एटा, मार्च 12 -- होली का त्योहार मनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां कर ली है। जिले में करीब दो हजार स्थानों पर होलिका दहन होगा। पुलिस की ओर से हर स्थान को चिन्हित कर लिया गया। इसमें 180 होलियों को संवेदनशील है। यहां पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। वहीं पूरे जिले को पांच जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया है। जिले के सभी स्थानों पर होली रखी जा चुकी है। शहर से लेकर गांव तक की होली पर पुलिस की निगरानी रहेगी। जिले में 1948 स्थानों पर होली रखी गई है। इसमें 180 स्थानों को संवेदनशील रखा गया है। पूरे जिले को पांच जोन, 18 सेक्टर तथा 36 सब सेक्टर में बांटा गया है। होली को लेकर जिन स्थानों पर विवाद है वहां पर पुलिस जानकारी कर रही है। संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेगी पुलिस की पीआरबी रहेगी। एएसपी राजकुमार सिंह ने बताया कि हर क्षेत्र पर पुलिस तैनात रहेगी।...