लखनऊ, दिसम्बर 25 -- लखनऊ। बसंतकुंज में स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर लोकापर्ण कार्यक्रम के लिए लखनऊ और आसपास के छह जिलों से लोगों को लाने के लिए दो हजार से भी अधिक बसें लगीं रहीं। इन बसों का लखनऊ पहुंचना गुरुवार की तड़के से ही शुरू हो गया था। बसों के लिए राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास ही पार्किंग बनाई गई थी। लोकार्पण कार्यक्रम में हुजुम जुटाने के लिए भाजपा के पदाधिकारी काफी दिन पहले से ही लग गए थे। लोगों को कार्यक्रम स्थल लाने के लिए दो हजार से भी अधिक बसों का इंतजाम किया गया था। इन बसों को लखनऊ के आसपास के क्षेत्रों सहित बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई आदि क्षेत्रों में भी लगाया गया। प्रत्येक क्षेत्र के लिए आने वालों की संख्या के अनुसार बसों को लगाया गया था। सुबह से ही यह बसें कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगी थीं। कार्यक्रम स्थल के पास लोगो...