प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने वाले दो हजार से अधिक स्कूलों ने अधूरी सूचनाएं भरी हैं। बोर्ड सचिव भगवती सिंह के अनुसार इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने छात्र-छात्राओं के पंजीकरण/आवेदन की केवल संख्या भर दी है लेकिन विद्यार्थियों के नाम एवं अन्य प्रविष्टियां नहीं भरी हैं। इसे संदिग्ध मानते हुए बोर्ड ने ऐसे विद्यालयों की सूची डीआईओएस को भेजकर निर्देशित किया है कि इन विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करें। सचिव ने सभी डीआईओएस को अपने जिले के प्रधानाचार्यों को 16 अक्तूबर तक त्रुटियों का निराकरण कर नामावली डाउनलोड करने के लिए निर्देशित करने के साथ शतप्रतिशत विद्यालयों की नामावली क्षेत्रीय कार्यालय को भिवाने के भी निर्देश दिए हैं।

ह...