दरभंगा, सितम्बर 14 -- हनुमाननगर। पंचोभ मुखिया राजीव कुमार चौधरी के आवास पर शविवार को शैल-विमल स्वास्थ्य एवं समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में 'मानसून महोत्सव (स्वास्थ्य मेला) का आयोजन किया गया। इसमें दो हजार से अधिक मरीजों का मुफ्त उपचार किया गया। शिविर का उद्घाटन पूर्व मुखिया शैल देवी और संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार चौधरी ने किया। शिविर में आठ सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर, छह लैब टेक्नीशियन, 11 कंपाउंडर और 19 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने मरीजों का इलाज किया। रोगियों को तीन महीने की मुफ्त दवा उपलब्ध कराई गई। हनुमाननगर, बहादुरपुर और सिंघवाड़ा प्रखंड की लगभग दो दर्जन पंचायतों से लोग यहां पहुंचे थे। इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष पंकज चौधरी, पंसस रोहित चौधरी, गौतम चौधरी, सरोज मिश्र, परिपूर्णानंद चौधरी, चुल्हाई दास, उपमुखिया वरुण चौधरी, लाल बच्चा दा...