समस्तीपुर, नवम्बर 26 -- विभूतिपुर। प्रखंड के नवसाक्षरों के लिए बुनियादी महापरीक्षा आयोजित की जायेगी। इस संबंध में पहली बार बड़े पैमाने पर तैयारियां की गयी हैं। इस महापरीक्षा में सत्र 2025 एवं 2026 के नवसाक्षर भाग लेंगे। बीईओ मनोज कुमार के नेतृत्व में यह समूची कार्ययोजना लेखा सहायक योगेश कुमार ने तैयार की है। इस संबंध में दो दिनों तक बैठक आयोजित की गयी। मंगलवार को शिक्षा सेवकों की बैठक के बाद बुधवार को केंद्राधीक्षकों की बैठकहुई। अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने की। इस अवसर पर लेखा सहायक योगेश कुमार ने कहा कि समाज के पिछड़ेपन की प्रमुख वजह निरक्षरता है,इसको समाप्त करने के लिए शिक्षा सेवकों पर बड़ी जिम्मेवारी है। लेखापाल ने कुल अट्ठाईस केंद्रों के अधीक्षकों को महापरीक्षा से संबंधित महत्त्वपूर्ण निर्देश समझाये। महापरीक्षा के लिए ...