वाराणसी, दिसम्बर 14 -- वाराणसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संगठन की तरफ से शनिवार को सरदार पटेल इंटर कॉलेज बढ़ैनी में 'वंदे मातरम' का सामूहिक गायन किया गया। आयोजन में दो हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। जिला संयोजक राजमंगल सिंह ने कहा कि 'वंदे मातरम' के 150 साल एक अवसर है कि हम इस गीत से प्रेरणा ले और 2047 तक विकसित भारत बनाएं। यह गीत आज भी एकता और आत्मनिर्भरता सिखाता है। पूर्व प्रांत प्रमुख विनय पांडेय ने कहा कि वंदे मातरम ने स्वतंत्रता संघर्ष को प्रेरणा दी और बलिदान का मार्ग दिखाया। इस दौरान प्रीति, आराध्या और मानसी वर्मा ने राष्ट्रगीत का गायन किया। इस दौरान जिला संगठन मंत्री अश्वनी, प्रधानाचार्य प्रदीप वर्मा, शिवाचन्द, रामधन, धीरेंद्र शर्मा सहित सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...