रिषिकेष, फरवरी 16 -- गढ़वाली कुमाउनी महासभा के सौजन्य से प्रतीतनगर में भड्डू की दाल और भात का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं और संपत्ति देवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। रविवार को प्रतीतनगर के वनखंडी महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित भड्डू की दाल और भात कार्यक्रम में लगभग दो हजार लोगों ने भोजन का लुत्फ उठाया। ऋषिकेश, श्यामपुर, छिद्दरवाला से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण पारम्परिक भोजन का जायका लेने रायवाला पहुंचे। स्कूली बच्चों और महिलाओं ने गढ़वाली, कुमाउनी, नेपाली गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन महासभा के संरक्षक हर्षमणि लसियाल ने किया। उन्होंने कहा कि महासभा संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रतिवर्ष भड्डू की दाल व भात कार्यक्रम का आयोजन करती है। महासभा के ...