अल्मोड़ा, अप्रैल 21 -- योगदा सत्संग शाखा आश्रम में तीन दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर सोमवार को समापन हुआ। शिविर में दो हजार से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही दवाइयां भी वितरित की। यहां स्वामी वासुदेवानंद गिरि, डॉ. जीआर सेठी, डॉ. सतीश जावा, डॉ. विनय भट्ट, डॉ. रेणु तेवारी, डॉ. सुनील दुग्गल, डॉ. हिमांशु त्यागी, डॉ. शौमिक गुहा, डॉ. श्रुति शर्मा, डॉ. शशनि आदि रहे। सुरईखेत एवं खोलियाबाज में भी उप-शिविर लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...