अररिया, नवम्बर 19 -- नकली डीजल गिरोह के बंगाल तक जुड़े हैं तार। नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में बुधवार को दो हजार लीटर नकली डीजल व पेट्रोल के साथ कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़ा गया आरोपी सुशील यादव फतेहपुर वार्ड संख्या 14 निवासी गिरानंद यादव का बेटा है। पुलिस ने 11 ड्रम में रखें करीब दो हजार लीटर नकली डीजल व पेट्रोल को जब्त करने के बाद थाना लाया। जांच के लिए समीप के एक पेट्रोल पंप संचालक को किट के साथ बुलाया गया। जांच करने पर पता चला कि पेट्रोल व डीजल जैसे गंध वाले तरल पदार्थ नकली है। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गुप्त सूचना पर जब फतेहपुर गांव में छापेमारी की गयी तो 11 ड्राम में रखें डीजल व पेट्रोल को...