घाटशिला, अगस्त 9 -- डुमरिया, संवाददाता। पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया के धोलाबेड़ा गांव में शुक्रवार को पैसे के विवाद को लेकर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। हत्या कर भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ पेड़ से बांध दिया और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी गांव के सेलाई लुगून को गिरफ्तार किया। घटना दिन के 11 बजे की है। जानकारी के अनुसार, धोलाबेड़ा के राम हो उर्फ सुदर्शन(32 वर्ष) एवं धोलाबेड़ा गांव के सेलाई लुगून उर्फ मोटका दोनो दोस्त थे। कुछ माह पहले सेलाई सुर्दशन को काम कराने बेंगलुरू ले गया था। दो माह बाद दोनों लौटे। काम के दौरान मालिक ने सुर्दशन का दो हजार रुपये बकाया रख लिया था। लेकिन सुर्दशन लगातार पैसे की मांग सेलाई से करता था। शुक्रवार को सुबह 10 बजे एक बार फिर रुपये को लेकर विवाद हो गया। विवाद के...