पूर्णिया, फरवरी 13 -- बैसा, एक संवाददाता। जिन उपभोक्ताओं के पास दो रुपए से अधिक का बकाया है या लागातार तीन महीने तक का बिजली बिल बकाया रहता है तो उनका बिजली कनेक्शन का काट दिया जा रहा है। इसको लेकर रौटा पीएसएस परिसर में जेई सुनीत कुमार ने बैठक कर कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।जेई ने बताया कि समय-समय पर बिजली बिल भुगतान के संबंध में जानकारी दी जा रही है। लेकिन जानकारी होने के बाद भी उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल राशि जमा नहीं करने के कारण हर महीने बकाए राशि में इजाफा हो रहा है। वसूली के लिए संबंधित क्षेत्र के कर्मी लगे हुए हैं। बिल भुगतान नहीं करने की स्थिति लगातार कनेक्शन काटने की कार्रवाई हो रही है। उन्होंने बताया कि विगत एक महीने में 533 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। वही दस उपभोक्ताओं पर एफआईआर भी दर्ज कराया गया है। उन्होंने ब...