चंदौली, जून 21 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल में शुक्रवार को बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दो हजार बेटिकट यात्रियों से 11.90 लाख जुर्माना वसूला गया। सीनियर डीसीएम राजीव रंजन के निर्देश पर सुबह दर्जनभर से अधिक चलटिकट परीक्षकों की टीम बनाकर चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इस दौरान पीडीडीयू जंक्शन, गया, सासाराम, डेहरी ओन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ एवं जपला आदि स्टेशन पर बेटिकट यात्रियों की धरपकड़ शुरू की गई। इसमें बक्सर-पीडीडीयू खंड, वाराणसी- पीडीडीयू, सासाराम - पीडीडीयू, आरा- सासाराम खंड, गढ़वा रोड- डेहरी ऑन सोन, किउल- गया, गोमो-गया एवं पटना- गया खंड से आवागमन करने वाली ट्रेनें भी शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...