बदायूं, मार्च 2 -- यूपी बोर्ड के हाईस्कूल के गणित विषय की परीक्षा 100 केंद्रों पर सख्ती के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. प्रवेश कुमार एवं सचल दल द्वारा परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की गई। किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने नहीं आयी। परीक्षार्थियों का कहना था कि पेपर कठिन था, लेकिन अच्छा हुआ। शनिवार के लिए प्रथम पाली में हाईस्कूल के गणित विषय की परीक्षा होने के चलते परीक्षा से संबंधित सभी अफसर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहे। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने भी गणित के विषय में विशेष निगरानी रखने के एक दिन पहले ही निर्देश जारी कर दिए थे। हाईस्कूल के गणित विषय की परीक्षा के लिये 24,383 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 22,343 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 2040 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्...