मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला परिवहन विभाग ऐसे लोगों पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है, जिनका चालान बार-बार परिवहन नियमों के उल्लंघन में कट रहा है। विभाग ऐसे चालकों की पहचान कर उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करेगा। इसके लिए यातायात नियमों के उल्लंघन के पैटर्न का विभाग अध्ययन कर रहा है। अब तक करीब दो हजार चालकों की पहचान हुई है, जिनका यातायात नियम तोड़ने में 10 या अधिक बार चालान कट चुका है। जिला परिवहन अधिकारी कुमार सत्येन्द्र यादव ने बताया कि हाल में मुख्यालय स्तर से सड़क दुर्घटनाओं को लेकर आंतरिक अध्ययन कराया गया था। इसमें बड़े पैमाने पर यातायात नियम तोड़ने वाले चालकों के कारण दुर्घटना होने की बात सामने आई थी। इसके बाद से ऐसे लोगों पर नकेल कसने की तैयारी में अधिकारी जुटे थे। बार-बार नियम तोड़नेवालों की पहचान कर उनका ड...