रांची, नवम्बर 29 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची में होने वाले क्रिकेट मैच की सुरक्षा व्यवस्था दो हजार जवानों ने संभाल ली है। इसमें आईआरबी, रैप, जिला पुलिस के अलावा महिला पुलिस बल को लगाया गया है। साथ ही छह आईपीएस, छह डीएसपी और 12 से ज्यादा थानेदारों की अलग से तैनाती की गई है। किसी भी हालात से निपटने के लिए अग्निशमन दस्ता और वाटर कैनन की टीम स्टेडियम के बाहर और अंदर मुस्तैद रहेगी। शनिवार देर शाम स्टेडियम में आईजी मनोज कौशिक, एसएसपी राकेश रंजन समेत अन्य अधिकारियों ने जवानों को ब्रीफ करते हुए महत्वपूर्ण बिंदु बताए गए। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की हिदायत दी गई। थानेदार स्टेडियम के आसपास करेंगे गश्त एसएसपी ने जगन्नाथपुर, धुर्वा, पुंदाग, अरगोड़ा आदि थानेदारों को सख्त हिदायत दी है कि वे स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों...