हमीरपुर, नवम्बर 11 -- हमीरपुर, संवाददाता। बैंकों के उन ग्राहकों के लिए खुशखबरी है, जिन्होंने अपने बैंक खातों से करीब दस साल से किसी किस्म का कोई लेनदेन नहीं किया है और उनके खातों में जमा राशि बैंक ने जब्त कर रखी थी। केंद्र सरकार के 'आपकी पूंजी आपका अधिकार' अभियान के तहत उक्त धनराशि खाताधारकों को वापस मिलेगी। भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश के बाद जनपद के करीब 20 बैंकों द्वारा जिले के दो हजार से अधिक खाताधारकों को 20 करोड़ से अधिक की धनराशि वापस करने की तैयारी की जा रही है। अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा। पहले चरण में दो हजार बंद पड़े खाताधारकों की करीब 20 करोड़ की धनराशि लौटाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए खाताधारक फार्म भरने के साथ ही केवाईसी कराना होगा और कुछ ही दिन में उसकी जब्त की गई धनराशि उसके खाते में होगी। केंद्र सरकार ने 'आपकी पूंजी आपका ...