मुजफ्फरपुर, जनवरी 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोने-चांदी के दाम में बेतहासा वृद्धि का असर आभूषण बाजार में स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। तोहफे के बेहतर विकल्प चांदी की बिछिया, पायल जैसे छोटे-छोटे सामान की बिक्री भी दाम तिगुना हो जाने के कारण काफी घट गई है। छह-सात सौ में बिकने वाली बिछिया की कीमत भी दो हजार के करीब पहुंच गई है तो पांच हजार से कम में पायल नहीं मिल रहा है। यही हाल बेबी बाला(मठिया), हनुमानी, कटोरी-चम्मच से लेकर चाबी रिंग व अंगुठी का है। अखिल भारतीय सराफा संघ के कार्यालय सहायक अभय कुमार ने बताया कि मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव चार हजार की बढ़ोतरी के बाद 1,52,000 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी का भाव 3 लाख से बढ़कर 3.20 लाख रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। सोना-चांदी के भस्म वाली औषधि पर असर जनक आयुर्वेद सं...