गुड़गांव, जनवरी 24 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम की एक अदालत ने पांच साल पुराने नशे की तस्करी के बड़े मामले में चार आरोपियों को दोषी करार दिया है। अतिरिक्त सत्र एवं जिला न्यायाधीश गगन गीत कौर की अदालत ने पचगांव चौक के पास दो हजार 223 किलो अवैध गांजे के साथ पकड़े गए चार व्यक्तियों को दोषी ठहराया है। अदालत दोषियों की सजा की अवधि पर अपना फैसला मंगलवार को सुनाएगी। बिनौले के कट्टों के नीचे छिपाया था करोड़ों का नशा यह मामला तीन जनवरी 2021 का है, जब सेक्टर-10 अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक के जरिए भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने पचगांव चौक पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया। पूछताछ में ट्रक सवारों ने दावा क...