अयोध्या, सितम्बर 12 -- अयोध्या,संवाददाता। राम मंदिर निर्माण को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी 2021 से 27 फरवरी 2021 के बीच करीब 42 दिनों तक चलाए देशव्यापी निधि समर्पण अभियान में कुल 28 सौ करोड़ की धनराशि का समर्पण राम भक्तों की ओर से किया गया। यह आंकड़ा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बोर्ड आफ ट्रस्टीज द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में प्रस्तुत किया गया। यही रिपोर्ट श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने आयकर रिटर्न में भी दाखिल किया गया है। फिलहाल इस आय के सापेक्ष तीन अलग-अलग बैंकों में दो हजार करोड़ की धनराशि को सावधि जमा खाते में फिक्स डिपाजिट के रूप में सुरक्षित कर दिया गया है। इस जमा राशि पर बैंकों से प्राप्त ब्याज का आकस्मिक स्थिति में उपयोग किया गया। अन्यथा सामान्य तौर पर सभी खर्च प...