सीतामढ़ी, जून 8 -- सीतामढ़ी। जिले में दो हजार से अधिक दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता जांच कराने के बाद भी यूनिक आइडेंटिफिकेशन कार्ड (यूडीआईडी कार्ड) के लिए इनके ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा रहा है। जांच शिविर में दिव्यांगता प्रमाणित होने के बाद आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ संबंधित बच्चों के अभिभावकों को आरटी व विभागीय अधिकारियों से सहयोग लेकर भारत सरकार के स्वाबलंबन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कराना है। इसके बाद संबंधित बच्चों का यूडीआईडी कार्ड जारी करने का प्रावधान बताया गया है, लेकिन जिले में स्थिति है कि कुल चिह्नित 7364 दिव्यांग बच्चों में 7233 बच्चों का स्कूलों में उम्र सापेक्ष नामांकन कराया जा चुका है। इन नामांकित बच्चों में अब तक मात्र 2850 दिव्यांग बच्चों का ही यूडीआईडी कार्ड बन पाया है। जबकि आवश्यक प्रक्रिया के तहत 2168 बच्चों का स्वाबलंबन पो...