सुल्तानपुर, अगस्त 2 -- कूरेभार, संवाददाता। शुक्रवार की रात लगभग दो से तीन बजे के बीच अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर कूरेभार थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल नौ लोग घायल हो गए। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पहली घटना सैदखानपुर पटना गांव के समीप हुई, जहां एक कार नीलगाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और फिर गड्ढे में जा गिरी। बनारस से जल चढ़ाकर लौट रहे बस्ती जनपद के श्रद्धालु कमल किशोर (40), दिनेश सिंह (30), दीपक सिंह (28), चालक शिवनाथ मौर्य तथा दिनेश कुमार सिंह सवार थे। घटना में सभी घायल हो गए। कूरेभार सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने कमल किशोर, दिनेश सिंह और दीपक सिंह को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया ...