मुजफ्फर नगर, मई 2 -- थाना क्षेत्र में आईजी पब्लिक स्कूल के निकट तेजगति से आ रही कार ने दो बाइकों में टक्कर मार दी, जिसमें तीन बाइक सवार घायल हो गए। एक बाइक सवार की मेरठ उपचार के दौरान मौत हो गई। चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम नंगलाराई निवासी इलियास ने दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र फैज आलम गुरुवार को देर रात बाइक द्वारा मुजफ्फरनगर से घर लौट रहा था तभी तेज गति से आ रही कार ने मुजफ्फरनगर-थानाभवन मार्ग पर आईजी पब्लिक स्कूल के सामने उसको टक्कर मार दी। उसके बाद कार सवार ने आगे जा रही दूसरी बाइक में भी टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में आरिफ पुत्र उमर ग्राम हररा व नाजिम ग्राम खिवाई निवासी गण थाना सरधना जनपद मेरठ दोनों बाइक सवार गम्भीर घायल हो गये थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया था। लेकिन हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उ...