सिमडेगा, जुलाई 18 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के राप्रावि अंवराजोर और राप्रावि जेंजराकानी में बुधवार की रात एमडीएम चावल एवं अन्य सामानों की चोरी की घटना हुई है। गुरुवार को दोनों स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं थाना को चोरी की घटना के संबंध में लिखित सूचना दी है। राप्रावि अंवराजोर के प्रभारी प्रधानाध्यापक विलोसन सोरेंग ने बताया कि गुरूवार की सुबह जब वे स्कूल पहुंचे, तो देखा कि स्कूल के दो कक्ष एवं किचन का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला पड़ा था। अन्दर देखने पर एमडीएम चावल की दो बोरी सहित अन्य खाद्य सामग्री एवं किचन में रखे कई बर्तन गायब थे। वहीं जेंजराकानी स्कूल के प्रभारी एचएम सेलेस्टीन किस्पोटा ने बताया कि स्कूल के किचन का ताला तोड़कर 6 बोरी चावल, आलू , अंडा, दाल, तेल आदि की चोरी की गई है। पुलिस ने स...