बस्ती, जनवरी 15 -- बस्ती। पुलिस लाइन बस्ती में तैनात आरक्षी शीतल चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय जूड़ा क्लस्टर प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीता है। शीतल ने अपनी उपलब्धि से उत्तर प्रदेश और बस्ती पुलिस का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीतने पर एसपी अभिनंदन ने शीतल को 25 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया है। वह 2019 बैच की महिला पुलिस कर्मी हैं, जो लखीमपुर खीरी की निवासी हैं। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 9वीं अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शीतल चतुर्वेदी ने पीएसी लखनऊ की टीम के साथ मिलकर कठिन अभ्यास किया। उसके बाद इस प्रतियोगिता में भाग लेकर उन्होंने 45 किलोग्राम भारवर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया। इसी प्रकार 10वीं अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर प्रति...