मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा देकर लौटने वाले परीक्षार्थियों से शनिवार दोपहर बाद जंक्शन पट गया। दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक छात्र-छात्राओं की जबरदस्त भीड़ रही। समस्तीपुर मंडल के प्रशासनिक पदाधिकारी, आरपीएफ व जीआरपी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात रहे। परीक्षार्थियों के स्टेशन पहुंचने से पहले ही दो परीक्षा स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म चार और पांच पर खड़ी थी। इसकी घोषणा भी लगातार होती रही। इससे परीक्षार्थी प्लेटफॉर्म पर इंतजार या लाइन पार करने की बजाए ट्रेन में बैठते गये। एक परीक्षा स्पेशल मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र व दूसरी छपरा के लिए खुली। स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से पूर्व की तरह भगदड़ जैसी स्थिति नहीं दिखी। इसबार समस्तीपुर मंडल ने 16 बोगियों की रैक वाली दो स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर क...