काशीपुर, अक्टूबर 22 -- बाजपुर, संवाददाता। सांसद अजय भट्ट ने बुधवार को ग्राम झारखंडी में करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को भवन को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने लेवड़ा नदी पर निर्माणाधीन दो स्पान पुलों और पुराने पुलों का निरीक्षण किया। सांसद भट्ट ने कहा कि लेवड़ा नदी से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी और नुकसान होता है। स्थानीय लोगों की लगातार मांग के बाद प्रदेश सरकार ने लेवड़ा नदी पर बेरिया रोड और चकरपुर में दो पुलों का निर्माण कराने की घोषणा की थी। मानसून समाप्त होने के बाद सांसद ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के साथ नदी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार विकास कार्यों को तेजी से ग...