अररिया, जुलाई 13 -- नरपतगंज, ए.सं.। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग दो जगह से अज्ञात चोरों ने दो बाइक की चोरी कर ली । पीड़ित बाइक मालिक द्वारा काफी खोजबीन की गयी लेकिन सुराग नहीं मिलने पर नरपतगंज थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। जानकारी के अनुसार एक बाइक नरपतगंज कन्या मध्य विद्यालय परिसर के आगे से चोरी की गई तो दूसरे बाइक चकरदाहा हाट परिसर से अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई। थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि बाइक चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...