आजमगढ़, अगस्त 26 -- रानी की सराय, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में रविवार की रात दो स्थानों से चोर नकदी, आभूषण समेत 15 लाख के सामान समेटकर फरार हो गए। जिसे कमरे में लोग सो रहे थे, उसके दरवाजे में बाहर से कुंडी लगा दी। एक स्थान पर महिला ने विरोध किया तो चोरों ने उसे डंडे से पीटकर घायल कर दिया। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने जांच की। रानी की सराय थाना क्षेत्र के हुसामपुर गांव में नहर के किनारे राधे यादव का घर है। रविवार की रात परिवार के लोग अपने कमरे में सो रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे चोर पीछे के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। कमरे में सो रहे लोगों के दरवाजे में बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद पूरे घर को खंगाल लिया। एक कमरे में दरवाजा नहीं था। उसमें परिवार की सुभावती देवी सो रही थी। खटपट की आवाज से उसकी नींद खुल गई। उसने शोर मचाते ह...