गुमला, नवम्बर 25 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर पुआल के ढेर में आग लगने की घटनाओं में दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। पहली घटना कामडारा थाना क्षेत्र के सरिता गांव की है। जहां जूलियस लुगुन का डेढ़ वर्षीय पुत्र नमन लुगुन दोपहर लगभग तीन बजे धान के खलिहान के पास बने पुआल के ढेर के समीप खेलते समय अचानक लगी आग की चपेट में आ गया। परिजनों ने तुरंत उसे कामडारा सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गुमला सदर अस्पताल भेजा गया। दूसरी घटना पालकोट प्रखंड के बिलिंगबीरा गांव की है। यहां कन्हैया साहू की दो वर्षीय पुत्री शोभा कुमारी अपने दोस्तों के साथ पुआल में खेल रही थी,तभी अचानक पुआल में आग लग गई। बच्ची घबराहट में बाहर नहीं निकल पाई और आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन उसे तत्काल गुमला सदर अस्प...