फतेहपुर, नवम्बर 19 -- फतेहपुर, संवाददाता। शहर में दो स्थानों पर झील, तालाब, पोखर योजना के तहत तालाबों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। एक तालाब का आवास विकास तथा दूसरे का नगर पालिका द्वारा काम करवाया जा रहा है। जिसमें पाथवे के साथ ही बाउंड्री वॉल आदि का काम करवाया जाएगा। दोनो स्थानों पर सौंदर्यीकरण कराए जाने काम शुरू कराया जा चुका है। शहर के रानीगंज पक्कातालाब में नगर पालिका द्वारा यहां पर स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण का काम करवाया जा रहा है। ईओ रविंद्र कुमार ने बताया कि करीब 50 लाख की लागत से 57 बाई 51 मीटर तालाब के सौंदर्यीकरण के दौरान बाउंड्री वॉल फिनीशिंग, रिटर्निंग वॉल सहित पाथवे आदि का काम करवाया जा रहा है। इसका काम करवाए जाने के बाद यहां पर खाली बचे स्थान पर पौधरोपण करवाया जाएगा। जिससे यहां पर मार्निंग वॉक आदि करने वाले लोगो को राहत म...