आजमगढ़, जनवरी 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार की भोर में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से तीन पशु तस्कर घायल हो गए। उनके पास से तमंचा-कारतूस, चोरी की पिकअप और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथीशंकरपुर और तरवां के पकड़ी मोड़ के पास मुठभेड़ हुई। देवगांव कोतवाल विमल प्रकाश राय को मुखबिर से सूचना मिली की बकरी चोरी के आरोपी चोरी की पिकअप के साथ गंभीरपुर की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलने पर देवगांव कोतवाल ने पीछा करना शुरू कर कर दिया। गंभीरपुर थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह को अवगत कराया। दोनों थाना की पुलिस ने देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथी शंकरपुर के पास घेरा बंदी कर दी। दोनों ओर से घिरने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से पशु तस्कर हारून उर्फ ना...