बुलंदशहर, जून 30 -- मोहल्ला नई बस्ती निवासी असलम और दानिश बाइक पर सवार होकर शनिवार की शाम जेवर से खुर्जा आ रहे थे। इसी दौरान जेवर मार्ग पर गांव गोठनी के निकट उन्हें कार ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने दानिश को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं दूसरी घटना मंदिर मार्ग पर हुई। जहां पर पैदल जा रहे सचिन को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...