काशीपुर, अप्रैल 30 -- काशीपुर। जंगल और मिल में रखे धान के ढेर में आग लगने की सूचना पर अग्निशमन की टीम ने दोनों ही स्थानों पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। दोनों स्थानों पर कोई जनहानि नहीं हुई। मंगलवार की शाम हेमपुर डिपो में नेफा के जंगल में आग लग गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे आग बुझाना शुरू किया। आग धीरे-धीरे बढ़ रही थी। जिसे फायर यूनिट ने बेटिंग मेथड से बुझाया। लगभग 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं कुंडेश्वरी रोड पर ग्राम पच्चावाला भीम नगर में पीके इंडस्ट्री राइस मिल में रखे धान के ढेर में आग लग गई। सूचना पर एक फायर यूनिट मौके पर पहुंची। यहां भी आग पर काबू पा लिया गया। टीम में चालक दीपक राठौर, फायरमैन अर्जुन सिंह, सनी कुमार, महिला फायरमैन कविता व नमिता शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...