रामपुर, जून 4 -- बिलासपुर। प्रशासन द्वारा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में राजस्व भूमियों को कब्जा मुक्त करवाया। साथ ही अधिकारियों ने कब्जेदारों को कार्रवाई की चेतावनी दी। क्षेत्र के गांव मनिहारखेड़ा एवं भटपुरा चक्रपान के ग्रामीणों ने पूर्व में एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर राजस्व विभाग की भूमि को कब्जामुक्त करने की मांग की थी। जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लिया और एसडीएम अरुण कुमार ने लेखपालों की अलग-अलग टीमों को गठित कर भूमि को कब्जामुक्त किए जाने को लेकर निर्देश दिया। जिसके चलते मंगलवार को टीम ने दोनों गांव में पुलिस बल के साथ पहुंचकर भूमि की पैमाइश की। इसके बाद ट्रैक्टर के माध्यम से भूमि को कब्जामुक्त कराया गया। टीम में लेखपाल दीपक जैन आदि राजस्व कर्मचारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...