पीलीभीत, अप्रैल 17 -- बीसलपुर मार्ग पर दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने आधे घंटे के अंतराल में दो अलग अलग स्थानों से महिलाओं के कुंडल छीन लिए। एसपी ने खुलासे के लिए एसओजी समेत चार टीमें लगाई। सीसी कैमरों की मदद से चारों टीमों ने दो घंटे के अंतराल में ही दोनों लुटेरों को ट्रेस कर लिया। दोनों लुटेरे बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मचवाखेड़ा के निवासी है। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम मचवाखेड़ा निवासी ममता अपने पिता रंगीलाल के साथ साइकिल से अपने ग्राम मचवाखेड़ा से अपनी आंख की दवाई लेने बरखेड़ा जा रही थी। थाना बरखेड़ा क्षेत्र में स्थित बाजाज चीनी मिल के सामने पीछे से आए दो बाइक सवार युवकों ने उनके दोनों कुंडल छीन लिए। घटना को अंजाम देकर बदमाश बीसलपुर की ओर फरार हो गए। इसके आधे घंटे बाद ही बदमाशों ने कुंडल छीनने की दूसरी घटना को थाना बरखेड़ा क्...