गंगापार, दिसम्बर 11 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुई फायरिंग की घटनाओं ने इलाके में दहशत फैला दी। दोनों मामलों में पीड़ितों की जान बाल-बाल बची, जबकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पहली घटना भीरपुर चौकी के भिटरिया गांव की है। आठ दिसंबर को जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद अचानक उग्र हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने अनिल तिवारी पुत्र सिद्धनाथ तिवारी पर बंदूक से फायर कर दिया। हालांकि गोली अनिल को नहीं लगी और वे सुरक्षित बच गए। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही विनोद तिवारी, संतोष तिवारी, दिलीप, विनय और विकास तिवारी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। जांच के बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपी संतोष तिवारी को ग...