नोएडा, मई 27 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में मंगलवार को दो स्थानों पर निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम आयोजित किया गया। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के इस कार्यक्रम में दोनों स्थानों पर 96 लोगों ने हिस्सा लिया। होजरी कॉमप्लेक्स स्थित शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड में 51 लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें से 50 लोगों ने पंजीकरण कराया। कार्यक्रम का संचालन लेखा अधिकारी संजीव सूरी ने किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पीएफ संबंधी दो शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका मौके पर निस्तारण किया गया। लोगों को भविष्य निधि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। वहीं, ईकोटेक सेकेंड ग्रेटर नोएडा स्थित शीला फोम लिमिटेड में आयोजित कार्यक्रम में 45 लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें से 34 लोगों ने पंजीकरण कराया। यहां पर प्रवर्तन अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम का संचाल...