मुंगेर, अगस्त 2 -- मुंगेर, निज संवाददाता। शराब कारोबार की गुप्त सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शुक्रवार को दो अलग अलग स्थान क्रमश: शंकरपुर दियारा और गंगा पार कुतलपुर परोड़ा टोला में छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद किया। हालांकि धंधेबाज फरार हो गया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि शंकरपुर दियारा में छापेमारी कर 89.29 लीटर देशी व विदेशी शराब जब्त किया गया। जबकि गंगा पार कुतलुपुर परोड़ा टोला में छापेमारी कर 110 लीटर देशी शराब जब्त किया गया। दोनों स्थानों पर पुलिस के पहुंचने की भनक लगने पर दियारा क्षेत्र का फायदा उठाकर धंधेबाज फरार हो गए। इस संबंध में संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शराब धंधेबाज की पहचान करने में पुलिस जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...