सुल्तानपुर, अप्रैल 19 -- चांदा, संवाददाता जिले में डीएफओ अमित सिंह द्वारा चलाये गए अभियान के तहत प्रवर्तन दल द्वारा चांदा क्षेत्र में दो जगह अवैध रूप से पेड़ों की कटान पर कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया गया है। मधैया गांव में बड़ी मात्रा में लकड़ी भी बरामद की गई है। चांदा कोतवाली क्षेत्र के मधैया गांव में अवैध कटान का 49 बोटा भडारण किया गया था। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर कार्रवाई करते हुए दस हजार का जुर्माना लगाकर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं मरछे गांव में एक पेड़ शीशम व एक पेड़ सागौन का अवैध रूप से काटा गया था। इस मामले में भी मुकदमा दर्ज कर जुर्माना किया गया है। दोनों स्थानों से काटी गई लकड़ियों को जब्त कर लिया गया है। इस बड़ी कार्रवाई से वन माफियाओ में हड़कम्प मचा हुआ है। वन विभाग की कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन टीम में उप वन क्षेत...