हापुड़, नवम्बर 1 -- हापुड़। जिले में बेखौफ चोरों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दी है। हापुड़ देहात और धौलाना के अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। देहात थाना क्षेत्र के एलएन रोड के मोहल्ला भीमनगर में प्रदीप कुमार अपने परिवार के साथ लक्की के मकान में किराये पर रहते हैं। 30-31 अक्टूबर की रात को अज्ञात चोर उनके मकान में घुस आए। चोरों ने एक बॉक्स में रखे करीब तीन लाख रुपये के साथ-साथ चांदी की पायल और सोने की अंगूठी को चोरी कर लिया और फरार हो गए। परिवार के लोगों ने देखा तो सामान तितर-बितर था। काफी खोज करने के बाद भी सामान का कुछ पता नहीं लग सका। इस मामले में पीड़ित की पत्नी सुमन कुमारी ने अज्ञात चोरों ...