आजमगढ़, जुलाई 4 -- अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पूरब पट्टी और खादा गांव में गुरुवार की रात शरारती तत्वो नें आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी। दो स्थानो पर प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने से ग्रामीणो ने विरोध जताया। घटना की जानकारी होने पर सीओ बूढनुपर और अहरौला थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। दोनो स्थानो के लिए पुलिस ने नई प्रतिमा कप्तागंज से लाकर लगाई। इसके बाद ग्रामीणो का आक्रोश शांत हुआ। पुलिस ने दोनो स्थानो पर जाली और सीसीटीवी कैमरा लगाने का आश्वासन दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...