नई दिल्ली, जनवरी 8 -- दो स्क्रीन वाला सस्ता फोन तलाश रहे हैं, तो बस कुछ दिन इंतजार कर लीजिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लावा एक बार फिर दो स्क्रीन वाला फोन ला रहा है। दिसंबर 2025 में, लावा ने भारतीय बाजार में अपना लावा प्ले मैक्स स्मार्टफोन लॉन्च किया था, और अब कंपनी देश में एक नया 5G डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खुद कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल के जरिए एक नए डिवाइस के लॉन्च को ऑफिशियली टीज किया है। इस डिवाइस की कीमत लगभग 15,000 रुपये होने की उम्मीद है।खुद लावा ने दिखाई फोन की पहली झलक टीजर इमेज से पता चलता है कि अपकमिंग स्मार्टफोन डुअल डिस्प्ले के साथ आएगा। अगर आप ध्यान से देखें, तो रियर पैनल का डिजाइन लावा ब्लेज डुओ स्मार्टफोन से मिलता-जुलता है, जिससे अंदाजा लगता है कि यह वही अफवाह वाला लावा ब्लेज डुओ 3 हो सकता है जिस...