नई दिल्ली, मई 25 -- टीसीएल ने Flip 4 5G फोन का लॉन्च कर दिया है। यह एक फीचर फोन है, जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें क्लासिक क्लैमशेल डिजाइन दिया गया है। कंपनी ने फिलहाल इसे अमेरिका में लॉन्च किया है, जहां यह टी-मोबाइल और मेट्रो बाय टी-मोबाइल के माध्यम से $79.99 (करीब 6800 रुपये) कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। चलिए बताते हैं इस 5G फीचर फोन में और क्या-क्या खास है...TCL Flip 4 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स फ्लिप 4 5G में 3.2 इंच का मेन इंटरनल डिस्प्ले है। फोन में 1.77 इंच का कवर डिस्प्ले भी है, जिसे आप फोन को खोले बिना है नोटिफिकेशन्स पढ़ सकते हैं। इसमें बड़ा फिजिकल कीपैड दिया गया है, जिससे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कोई भी इसे आसानी से चला सकता है। कंपनी ने कॉलिंग के दौरान क्लियर ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए इसमें नॉइज कैंसिलेशन और...