सीतामढ़ी, दिसम्बर 3 -- बैरगनिया। नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत बम नहर चौक पर दो स्कॉर्पियो, एक ऑटो की टक्कर में चालक सहित सात लोग जख्मी हो गए है। डीएसपी प्रदीप विष्णु वस्याल ने बताया कि मंगलवार को यमुनामाई गाऊपालिका चार स्थित बम नहर चौक में ऑटो में बड़हरवा से बारा जिला की ओर जा रही भारतीय नंबर की स्कॉर्पियो व चंद्रनिगाहपुर से गौर आ रही स्कॉर्पियो की टक्कर में चालक सहित सात यात्री जख्मी हो गए है। इस घटना से चौक पर संचालित विजय साह के होटल को भी क्षति पहुंची है। डीएसपी ने बताया कि वाहन चालक आर्दश कोतवाल गपा 30 वर्षीय पवन यादव, उक्त वाहन में सवार सरलाही बरहथवा नपा 14 के शैलेन्द्र महतो के 11 वर्षीय पुत्र अंकित महतो, चालक गौर नपा-2 के 24 वर्षीय सुरेन्द्र साह,राजदेवी नपा-8 के 50 वर्षीय शिवजी साह, 52 वर्षीय रामदयाल साह जख्मी हुए है। जबकि ऑटो में ब...